पटनाः New guidelines to prevent monkeypox virus बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने ‘मंकीपॉक्स’ को लेकर जिला प्रशासन और अस्पतालों को परामर्श जारी किया है। इसमें संबंधित अधिकारियों से लोगों को विषाणु जनित इस बीमारी के बारे में जागरूक करने को कहा गया है। पटना जिला प्रशासन ने सिविल सर्जन को विभाग द्वारा जारी परामर्श के बाद प्राथमिकता के आधार पर जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (पटना) पर एक हेल्थ डेस्क स्थापित करने को कहा है।
New guidelines to prevent monkeypox virus पटना के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्रशेखर सिंह ने कहा, ‘‘हालांकि अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन हवाई अड्डा अधिकारियों और जिला सिविल सर्जन को आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारियों को विगत 21 दिनों में पटना आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जानकारी हवाई अड्डे पर एकत्र करने को कहा गया है। केंद्र और उसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी परामर्श के बाद 24 घंटे के भीतर पटना हवाई अड्डे पर हेल्थ डेस्क स्थापित कर दिया जाएगा।’