रोहतास/खगड़िया, सात नवंबर (भाषा) बिहार के रोहतास जिले में बृहस्पतिवार को अलग-अलग स्थानों पर पांच वर्षीय एक बच्चे समेत चार लोग डूब गए। पुलिस ने बताया कि छठ पर्व के मौके पर जलाशयों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे।
बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कुमार संजय के अनुसार, पिपरा गांव निवासी दो व्यक्ति चौसा नहर में डूब गए।
एसडीपीओ ने बताया कि मृतकों की पहचान आयुष कुमार (18) और अभिषेक कुमार (22) के रूप में हुई है।
तिलौथू के क्षेत्राधिकारी (सीओ) हर्ष हरि के अनुसार, भदोखरा गांव के पास एक तालाब में पांच साल का बच्चा डूब गया। बच्चे को उसके पिता कुश दुबे तालाब के पास ले गए थे।
सीओ ने यह भी बताया कि पिपरा गांव के चार लोग सोन नदी में फिसल कर गहरे पानी में पहुंच गए थे। इनमें से एक को गोताखोरों ने बचा लिया। उन्होंने 32 वर्षीय पिंटू यादव का शव भी बाहर निकाल लिया। मृतक के भाई धर्मेंद्र और भतीजे अभिनव की तलाश जारी है।
इस बीच, रोहतास से लगभग 400 किलोमीटर दूर खगड़िया में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसमें 22 वर्षीय एक युवक कोसी नदी की तेज धारा में बह गया।
मानसी थाने के प्रभारी शुभम पांडेय के अनुसार बंगलिया गांव निवासी गजेंद्र कुमार की तलाश की जा रही है।
भाषा प्रशांत माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नीतीश कुमार और जे पी नड्डा ने पटना में स्टीमर…
3 hours agoबिहार में छठ पूजा के लिए व्यापक प्रबंध
7 hours agoबिहार में छठ पूजा उत्सव के लिए व्यापक प्रबंध
8 hours ago