चार अपराधी आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार |

चार अपराधी आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार

चार अपराधी आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार

:   Modified Date:  July 16, 2024 / 11:05 PM IST, Published Date : July 16, 2024/11:05 pm IST

पटना, 16 जुलाई (भाषा) बिहार पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने भोजपुर जिले में नवादा थानाक्षेत्र के अनाईट ठाकुरबारी क्षेत्र में चार कुख्यात वांछित अपराधियों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार यह जानकारी दी।

बिहार पुलिस मुख्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार कुख्यात अपराधी अनीश कुमार उर्फ अमन कुमार एवं उसके तीन सहयोगियों को चार अवैध आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये अपराधी अमन कुमार, दयानंद दुबे, आदर्श कुमार शर्मा और कृष्ण मुरारी कुमार , भरत कुमार गिरोह के सदस्य हैं और पटना एवं भोजपुर जिलों के कई इलाकों में विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित थे। भरत कुमार पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला कुख्यात अपराधी है और उसपर दो लाख रुपये इनाम घोषित है।

पुलिस के मुताबिक एसटीएफ की विशेष टीम को सूचना मिली थी कि कुख्यात ईनामी अपराधी भरत कुमार एवं उसके सहयोगियों द्वारा रंगदारी के लिए भोजपुर के किसी व्यक्ति की हत्या करने की साजिश रची जा रही है जिसके बाद ये गिरफ्तारियां की गयीं।

इन अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 14 कारतूस, आठ मोबाइल फोन और तीन राउटर जब्त किये हैं।

भाषा अनवर राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)