बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गाड़ी पलटी, महाकुंभ से लौट रहे पांच नेपाली श्रद्धालुओं की मौत |

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गाड़ी पलटी, महाकुंभ से लौट रहे पांच नेपाली श्रद्धालुओं की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गाड़ी पलटी, महाकुंभ से लौट रहे पांच नेपाली श्रद्धालुओं की मौत

Edited By :  
Modified Date: February 1, 2025 / 07:01 PM IST
,
Published Date: February 1, 2025 7:01 pm IST

मुजफ्फरपुर, एक फरवरी (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के पांच लोगों की मौत हो गयी जिनमें तीन महिलाएं थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त विनीता सिन्हा ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार से जा रही उनकी गाड़ी पलट गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘चश्मदीदों के अनुसार चालक ने एक मोटरसाइकिल को बचाने की कोशिश में गाड़ी को काफी तेजी से मोड़ा। हादसे में जान गंवाने वाले सभी नेपाल के महोत्तरी जिले के रहने वाले थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पटना के एक अस्पताल में ले जाया गया है।’’

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers