Three children died due to drowning while bathing in the river

Bihar News : नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूबे, तीन की हुई मौत, दो का किया गया सफल रेस्क्यू

Bihar News : बिहार के समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

Edited By :   Modified Date:  June 8, 2024 / 08:46 AM IST, Published Date : June 8, 2024/8:46 am IST

पटना : Bihar News :  बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जैसी ही घटना की जानकारी लोगों को मिली इससे पूरे गांव में हाहाकार मच गया। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस और SDRF की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद शुक्रवार देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम की लापता हुए बच्चों के शवों की तलाश करती रही जिसके बाद तीनों बच्चों के शवों को बाहार निकाला गया। बाद में पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृत बच्चों की पहचान हरपुर सिंघिया वार्ड 8 के टुनटुन राम के बेटे शिवम कुमार (15 वर्ष), रानी टोल वार्ड नंबर 3 निवासी सर्वेश कुमार राय के बेटे आशकंद राज (11 वर्ष), और उमेश राम के बेटे विक्की कुमार (13 वर्ष) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : Ramoji Rao passed away : रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का हुआ निधन, फिल्म जगत में दौड़ी शोक की लहर 

एसएचओ ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर करपुरीग्राम एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया, ‘5 बच्चों के बूढ़ी गंडक नदी में डूबने की सूचना मिली। 2 बच्चों को स्थानीय लोगों के द्वारा बचा लिया गया। SDRF की मदद से 3 बच्चों के शव नदी से बरामद हुए हैं जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।’

कैसे हुई ये घटना

गर्मी के कहर के चलते 8 बच्चों ने नदी में स्नान करने का फैसला किया। सभी नदी में जब नहाने लगे तो एक बच्चा डूबने लगा। ये देख दोनों बच्चों ने उसे बचाने की कोशिश की। इस दौरान तीनों साथी डूब गए। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य बच्चों ने हल्ला मचा दिया और स्थानीय लोगों को जानकारी दी। इस घटना के बाद गांव में हाहाकार मच गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp