5 child death in bihar : एक साथ बुझ गए पांच घरों के चिराग, तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत |

5 child death in bihar : एक साथ बुझ गए पांच घरों के चिराग, तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत

औरंगाबाद/पटना, 31 अगस्त। बिहार के औरंगाबाद जिले में बृहस्पतिवार को एक तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Edited By :   Modified Date:  September 1, 2023 / 12:13 AM IST, Published Date : August 31, 2023/11:14 pm IST

5 child death in bihar: औरंगाबाद/पटना, 31 अगस्त। बिहार के औरंगाबाद जिले में बृहस्पतिवार को एक तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सलैया थाना अंतर्गत सोनारचक गांव में यह घटना तब हुई जब बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे सभी पांच बच्चे राखी बंधवाने के बाद तालाब में नहाने गए थे।

मृतकों की पहचान शुभम (11), नीरज कुमार (12), धीरज (10), प्रिंस (12) और अमित (12) के रूप में हुई है। सभी पीड़ित सोनारचक गांव के रहने वाले हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

औरंगाबाद के अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) विजयंत ने कहा, ‘‘ग्रामीणों के अनुसार, अपनी बहनों से राखी बंधवाने के बाद, सभी पांच बच्चे तालाब में स्नान करने गए थे। ग्रामीणों के एक समूह ने तालाब के किनारे से कुछ शोर सुना। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।’’

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के मौके पर काफी देर से पहुंचने का आरोप लगाते हुए गांव की मुख्य सड़क को जाम कर दिया। बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें तितर-बितर कर दिया।

read more: #CGkiBaatDebate: आरोपों का अस्त्र..शाह करेंगे संधान, क्या होगा आरोपों की इस लड़ाई का अंजाम..देखिए डिबेट

read more:  CG Samvida Vetan Vriddhi 2023: संविदाकर्मी मन ल कका दिलाइस सम्मान, एकमुश्त संविदा वेतन में बढ़ोतरी कर बढ़ाया मान