तिब्बत-नेपाल सीमा के पास भूकंप: बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए तेज झटके |

तिब्बत-नेपाल सीमा के पास भूकंप: बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए तेज झटके

तिब्बत-नेपाल सीमा के पास भूकंप: बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए तेज झटके

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 11:25 AM IST
,
Published Date: January 7, 2025 11:25 am IST

पटना, सात जनवरी (भाषा) तिब्बत-नेपाल सीमा के पास मंगलवार को सुबह आए 7.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के कारण बिहार के कई इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 6.35 बजे आया।

इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। बिहार और उत्तर भारत के कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।

बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) के अनुसार भूकंप के झटके राज्य के पटना, मधुबनी, शिवहर, मुंगेर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और भारत-नेपाल सीमा से सटे कई अन्य जिलों में महसूस किए गए।

विभाग के अनुसार, ‘भूकंप के कारण किसी तरह की संपत्ति या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।’

भूकंप के झटकों के कारण राजधानी पटना में लोग ऐहतियात के तौर पर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

इसी तरह कटिहार, पूर्णिया, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर में भी भूकंप आने पर लोग अपने घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए।

डीएमडी के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का असर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किया गया।

भाषा अनवर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers