दरभंगा: Disabled groom marries bride कहा जाता है कि प्यार की हमेशा जीत होती है। इस वाकया को एक प्रेमी जोड़े ने साबित करके दिखा दिया। दरअसल, इन दिनों एक प्रेमी जोड़े द्वारा लिए गए फैसले को हर को सलामी दे रहा है और दोनों की शादी का काफी तारीफ हो रहा है। अब प्रेमी युगल के शादी की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Disabled groom marries bride जानकारी के अनुसार मामला बिहार के दरभंगा जिले का हैं। जहां एक प्रेमी युगन ने श्यामा मंदिर में जाकर शादी रचा ली और पूरे देश में अपने प्यार को साबित करके दिखा दिया। इस शादी में सबसे बड़ा कौतूहल का विषय बना वरमाला। दरअसल, वर वधु अक्सर हाथों से वरमाला पहनाते हैं लेकिन यहां ऐसा नहीं है। यहां प्रेमिका को प्रेमी ने अपने पैरों से वरमाला पहनाई और अपने पैरों से ही मांग में सिंदूर भी डाला।
इलाके में इस अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है। लोग इसे फिल्मी विवाह कह रहे हैं। जिसमें लीड रोल में प्रेमी नहीं बल्कि प्रेमिका है। लड़के ने अपने पैर से दुल्हन के गले में माला पहनाई और मांग में सिंदूर भरा। यह अनोखा नजारा देखने के लिए मंदिर में भीड़ जुट गई। दरअसल, बिहार के दरभंगा जिले के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर में अक्सर शादियां हुआ करती हैं, लेकिन बीते दिन यहां हुई एक शादी काफी चर्चा में है।
दूल्हा प्रदीप मंडल ने बताया कि लड़की उसके बड़ी भाई की साली है। दोनों के बीच पिछले आठ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार दोनों ने शादी करने का फैसला भी लिया लेकिन घर वाल दोनों को काफी मना करते रहे हैं। दुल्हन सीता ने बताया कि उसके घर वाले किसी अन्य लड़के से उसकी शादी कराना चाहते थे। लेकिन घर के फैसले से सीता मंजूर नहीं थी। उसके बाद रीता ने घर से भागकर शादी करने का फैसला कर लिया। बिहार के दरभंगा जिले के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर में जाकर सीता ने प्रदीप मंडल से शादी रचा ली।
घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के देऊरी गांव निवासी प्रदीप मंडल के प्यार की आखिर जीत हुई। प्रेमी प्रदीप मंडल ने श्यामा माई मंदिर परिसर में अपने पैर से प्रेमिका को माला पहनायी और पैर से ही मांग में सिन्दूर डाला। ऐसी अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस जोड़ी के वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर आशीर्वाद दिया।
Read More: Vidisha News: परेशान चाचा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, भतीजी ने लगाया था ऐसा आरोप
दरअसल, हाथों की जगह पैरों से वरमाला पहनाने के पीछे कारण है कि दिव्यांग प्रेमी जोड़े ने शादी रचाई है। बताया जाता है कि घनश्यामपुर के देयूरी गांव निवासी प्रदीप मंडल और सुपौल जिला के दानापुर निवासी रीता कुमारी के बीच करीब आठ वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। लेकिन, दोनों के परिवार शादी के लिए रजामंद नहीं थे। प्रदीप दोनों हाथों से विकलांग हैं, जबकि रीता पूरी तरीके से ठीक है।
बिहार: लखीसराय में ट्रेन की चपेट में आने से तीन…
16 hours agoपटना में पीएमसीएच छात्रावास से 500 रुपये के जले हुए…
16 hours agoबिहार में राजग के सभी घटक दल मिलकर विधानसभा चुनाव…
16 hours ago