'Congress's Chintan Shivir failed, may be defeated in Himachal and Gujarat'

‘कांग्रेस का चिंतन शिविर विफल, हिमाचल और गुजरात में मिल सकती है हार’, प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

'कांग्रेस का चिंतन शिविर विफल, हिमाचल और गुजरात में मिल सकती है हार' : 'Congress's Chintan Shivir failed, may be defeated in Himachal and Gujarat'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
Published Date: May 20, 2022 4:42 pm IST

पटना : ‘Congress’s Chintan Shivir failed राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में ‘आसन्न चुनावी हार’ का सामना कर रही है। भारतीय जनता पार्टी शासित इन दोनों राज्यों में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ‘आई-पैक’ के संस्थापक ने यह विचार भी प्रकट किया कि कांग्रेस का हालिया चिंतन शिविर कोई सार्थक चीज हासिल नहीं कर सका। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में नयी जान फूंकने के लिए हाल में किशोर को कांग्रेस में शामिल किये जाने का प्रस्ताव था, लेकिन यह योजना आगे नहीं बढ़ सकी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  युवती ने चित्रकोट जलप्रपात से लगाई छलांग, वीडियो देख दहल जाएगा दिल 

‘Congress’s Chintan Shivir failed किशोर ने ट्वीट किया, ‘‘मुझसे उदयपुर चिंतन शिविर के नतीजे पर टिप्पणी करने के लिए बार-बार कहा गया है…मेरे विचार से, यह यथास्थिति को और लंबा खींचने तथा कांग्रेस नेतृत्व को कुछ समय देने के अलावा कुछ भी सार्थक चीज हासिल कर पाने में नाकाम रहा, कम से कम गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आसन्न चुनावी हार तक! ’’

Read more :  पूर्व सरपंच ने बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को बनाया बंधक, पुलिस ने दर्ज किया मामला 

आई-पैक के संस्थापक, 2014 में नरेंद्र मोदी के सफल चुनाव अभियान का प्रबंधन करने के बाद मशहूर हुए। उन्होंने 2017 में उत्तर प्रदेश और पंजाब में कांग्रेस के लिए काम किया था। पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में किशोर ने तृणमूल कांग्रेस को अपनी सेवा दी थी। इस चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शानदार जीत हासिल की। उन्होंने बिहार में 2015 में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के महागठबंधन के लिए अपनी सेवा दी थी, जिसने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी। महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल थी।