अंचलाधिकारी एक लाख रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार |

अंचलाधिकारी एक लाख रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

अंचलाधिकारी एक लाख रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2022 / 10:24 PM IST
,
Published Date: October 13, 2022 7:46 pm IST

पटना, 13 अक्टूबर (भाषा) बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बृहस्पतिवार को जहानाबाद जिला के काको के अंचलाधिकारी दिनेश कुमार को कथित रूप से एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घोषी थाना क्षेत्र के वैना गांव के निवासी अरुण कुमार ने 30 सितंबर को शिकायत दर्ज करायी थी कि जमीन का दाखिल-खारिज कराने के लिए दिनेश कुमार रिश्वत मांग रहे हैं।

ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराया तो उसे शिकायत के पक्ष में प्रमाण मिले जिसके बाद काको के अंचलाधिकारी को उनके किराये के मकान से रिश्वत की उक्त राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)