Chinese Lahsun News: हे राम.. यहां जब्त हुआ 64 हजार किलो चाइनीज लहसुन.. इसमें 'एम्बेलिसिया एली' नाम का फंगस, जानें क्या है नुकसान | chinese lahsun kaisa hota hai

Chinese Lahsun News: हे राम.. यहां जब्त हुआ 64 हजार किलो चाइनीज लहसुन.. इसमें ‘एम्बेलिसिया एली’ नाम का फंगस, जानें क्या है नुकसान

Edited By :   Modified Date:  February 18, 2024 / 07:55 AM IST, Published Date : February 18, 2024/7:55 am IST

पटना: देशभर में लहसुन की कीमतों में आग लगी हैं। बात अगर सबसे कम क्वालिटी वाले लहसुन की करें तो उसकी कीमत ही 350 रुपये किलो से 400 रूपये प्रतिकिलो तक जा पहुंची हैं। बात अगर सबसे बेहतर लहसुन की करें तो यह आम आदमी के पहुँच से बाहर हो चुकी हैं। ये लहसुन थोक में भी 400 रुपये किलोग्राम तक पहुँच रह हैं। बाजार विशेषज्ञों की माने तो फिलहाल लहसुन के कीमतों में किसी तरह की कमी के असर नहीं हैं।

Shukra Ka Rashi Privaratan: सूर्य देव की कृपा से चमक उठेगी किस्मत.. इस राशि के जातकों को होने जा रहा है बड़ा फायदा, पढ़े राशिफल

लहसुन की कीमतों में लगी आग के बीच एक बड़ी खबर आई हैं कि सीमा शुल्क, आयुक्तालय ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिहार में मोतिहारी बार्डर चौक सिकटा में 640 टन चाइनीज लहसुन बरामद किया हैं। हिंदी अख़बार जागरण ने बताया हैं कि सीमा शुल्क निवारण आयुक्त डा. यशोवर्धन पाठक के निर्देश पर मोतिहारी प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त रोहित खरे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

भारत में बैन चाइनीज लहसुन

बताया जाता है कि नेपाल से आठ ट्रैक्टर के माध्यम से भारतीय सीमा में लाए जा रहे 64 हजार किलोग्राम विदेशी चाइनीज लहसुन को एसएसबी के अधिकारियों के सहयोग से पकड़ा गया। इस लहसुन की कीमत एक करोड़ 34 लाख बतायी जा रही है। भारत सरकार की ओर से चाइनीज लहसुन का आयात पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।

हानिकारण है यह लहसुन

इसमें हानिकारक फंगस (एम्बेलिसिया एली) पाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। आयुक्त डा. यशोवर्धन पाठक ने बताया कि तस्कर भारत-नेपाल की खुली सीमा का गलत उपयोग कर देश को आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास करते हैं। इसे रोकने के लिए पटना कस्टम पूरी तरह सक्षम एवं मुस्तैद है।

इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसएसबी, पुलिस एवं अन्य सरकारी संस्थानों और सूचना देने वाले का भी समन्वय और सहयोग से इस तरह की गलत कार्यों को पूरी तरह से रोका जा सकता है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे