पटना, चार सितंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल के जारी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को शेष कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री ने पटना हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल के निर्माण समेत चल रहे विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने को कहा।’’
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विस्तारीकरण कार्य से संबंधित एक समीक्षा बैठक के दौरान भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष एम. सुरेश भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान सुरेश ने हवाई अड्डे के विस्तार से संबंधित मास्टर प्लान के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
सुरेश ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि पटना हवाई अड्डे का विस्तारीकरण कार्य अगले पांच महीने में पूरा हो जाएगा।
बयान में कहा गया है, ‘‘नए टर्मिनल के बन जाने के बाद विमानों के लिए छह नए स्थल होंगे। वर्तमान में वहां एक समय में केवल पांच विमान ही खड़े किए जा सकते हैं…जिसे बढ़ाकर 11 किया जा रहा है।’’
विस्तारित हवाई अड्डे को इसकी वर्तमान क्षमता 30 लाख यात्रियों से बढ़ाकर सालाना एक करोड़ यात्रियों को समायोजित करने के लिए विकसित किया जा रहा है।
बयान में कहा गया है कि पटना, गया और दरभंगा में तीन मौजूदा हवाई अड्डों के विस्तार के अलावा, राज्य सरकार पूर्णिया, रक्सौल, राजगीर और भागलपुर में जल्द से जल्द नए हवाई अड्डे शुरू करने के लिए भी काम कर रही है।
भाषा अनवर शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिहार: राजग नेताओं ने केजरीवाल की आलोचना की
19 hours ago