CBI raid on Former CM Rabri Devi’s house: पटना। जमीन के बदले नौकरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके पत्नी राबड़ी देवी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए सोमवार को पटना में राबड़ी देवी के आवास पर छापा मारा है। इससे पहले लालू, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 14 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने समन भेजा था।
CBI raid on Former CM Rabri Devi’s house: सीबीआई ने समन में इन लोगों को 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। 14 साल पुराने इस मामले में लालू यादव और उनके परिवार ने कथित तौर पर 7 लोगों को जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दी थी, जिनमें से 5 की बिक्री हुई थी, जबकि 2 गिफ्ट के तौर पर लालू को दी गई थी।
CBI visits Rabri Devi's residence in Patna, Bihar in connection with land-for-job case: CBI official to ANI https://t.co/Ob0UYWRpie pic.twitter.com/Hhf5pBH52k
— ANI (@ANI) March 6, 2023
ये भी पढ़ें- मांग हुई पूरी, आज से अकलतरा में रुकेगी टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, सांसद ने दिखाई हरी झंडी
ये भी पढ़ें- बच्चा पैदा कैसे करें? Youtube पर सर्च करके नाबालिग ने कराया खुद का प्रसव, नवजात को मारकर भर दिया डिब्बे में