शिक्षक भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों की पटना में पुलिस से झड़प |

शिक्षक भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों की पटना में पुलिस से झड़प

शिक्षक भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों की पटना में पुलिस से झड़प

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 01:03 AM IST
,
Published Date: August 13, 2024 1:03 am IST

पटना, 12 अगस्त (भाषा) पटना के बेली रोड पर सोमवार को शिक्षक भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी टीआरई-3 परीक्षा में एक उम्मीदवार के लिए एक ही परिणाम की मांग को प्रदर्शन कर रहे थे।

दोपहर करीब 12 बजे बेली रोड पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एकत्र हुए और जैसे ही उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कार्यालय की ओर जाने की कोशिश की पुलिस ने उन्हें रोक दिया, इसके बाद वे सड़क पर बैठ गए, जिससे यातायात बाधित हो गया।

पटना पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘सुरक्षाकर्मियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्होंने सड़क खाली करने से इनकार कर दिया। अंत में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज सहित हल्का बल प्रयोग किया गया।’

उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। बाद में उम्मीदवारों के एक समूह को बीपीएससी अध्यक्ष से मिलने की अनुमति दी गई। पुलिस ने बताया कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भड़काने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा योगेश आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers