Brothers shot sister father-in-law

प्रेम विवाह करने वाली बहन के घर तमंचा लेकर पहुंचे भाई, लड़की के ससुर पर दागी गोली, और फिर….

Brothers shot sister father-in-law मुजफ्फरपुर जिले से एक बार फिर खूनी वारदात को अंजाम देने वाला मामला सामने आया है।

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2023 / 01:41 PM IST
,
Published Date: June 18, 2023 1:35 pm IST

Brothers shot sister father-in-law : मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बार फिर खूनी वारदात को अंजाम देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया। स्कूटी सवार तीन युवकों ने शख्स पर गोली चलाई और वहां से फौरन फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के मु​ताबिक यह मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के किला बांध रोड का है।

Read more: रामानंद सागर की दूसरी रामायण के हनुमान का फूटा गुस्सा, आदिपुरूष फिल्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात 

जानें पूरा मामला

ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के किला बांध रोड के पास रहने वाले 62 वर्षीय सैयद मुजाहिद शनिवार रात को मस्जिद से घर लौट रहे थे। तभी स्कूटी सवार तीन युवकों ने उन पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गए। गोली लगते ही मुजाहिद वहीं गिर पड़े। आस-पास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल मुजाहिद को बैरिया स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों के मुताबिक, घायल की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने भी मामला दर्ज करके घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले युवक मुजाहिद के बेटे के दो साले और एक उनका दोस्त है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सैयद मुजाहिद के बेटे आशु अली ने एक साल पहले मोहल्ले की ही एक युवती से प्रेम विवाह किया था, जिससे युवती के परिजन काफी नाराज थे। इसको लेकर दोनों परिवार के बीच लड़ाई चल रही थी।

Read more: ‘…Adipurush के लिए मुझे प्रशंसा भी मिलनी थी, पता नहीं क्यों नहीं मिली’ भारी बवाल के बीच सामने आया मनोज मुंतशिर का बड़ा बयान

की जा रही हमलावरों की पहचान

Brothers shot sister father-in-law : थानेदार संतोष रजक ने बताया कि पीड़ित पक्ष के मुताबिक, आशु के ससुराल वाले शादी के बाद से ही उनके परिवार को मार डालने की धमकी दे रहे थे। शनिवार की रात को जब मुजाहिद मस्जिद से घर लौट रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। फिलहाल पुलिस हमला करने वाले आशु के सालों बिट्टू फरहान, अरमान और उनके एक दोस्त को ढूंढ रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers