पटना, छह जनवरी (भाषा) बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिसकर्मियों ने उन्हें और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटा दिया। किशोर के समर्थकों के अनुसार, पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले गई।
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हां, गांधी मैदान में धरने पर बैठे किशोर और उनके समर्थकों को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अब अदालत में पेश किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि उनका धरना ‘‘गैरकानूनी’’ था क्योंकि वे प्रतिबंधित स्थल के पास धरना दे रहे थे।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि किशोर गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास स्थित प्रतिबंधित स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे जिसके कारण पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अभ्यर्थी, बीपीएसपी द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित की गई परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के समर्थन में किशोर ने दो जनवरी को आमरण अनशन शुरू किया था।
भाषा खारी सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लालू प्रसाद की पेशकश पर नीतीश का जवाब, राजद से…
13 hours agoनीतीश ने की राजद की आलोचना करते हुए कहा, गलती…
16 hours agoNitish Kumar will Left NDA? NDA का साथ छोड़कर INDIA…
16 hours agoआमरण अनशन के चौथे दिन प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी,…
17 hours ago