बीपीएससी ने 68 अभ्यर्थियों पर आयोग की परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई |

बीपीएससी ने 68 अभ्यर्थियों पर आयोग की परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई

बीपीएससी ने 68 अभ्यर्थियों पर आयोग की परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 10:33 PM IST
,
Published Date: January 7, 2025 10:33 pm IST

पटना, सात जनवरी (भाषा) बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-3) में शामिल हुए 68 अभ्यर्थियों पर आयोग द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर मंगलवार को रोक लगा दी।

बीएसपीसी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘टीआरई-3 परीक्षा में शामिल हुए इन अभ्यर्थियों को बीपीएससी द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया है।’

सिंह ने कहा कि फोरेंसिक सहित अन्य जांच के दौरान विशिष्ट विसंगतियां पाई गईं। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि इन 68 अभ्यर्थियों ने उक्त परीक्षा पास कर ली थी लेकिन उनकी जगह दूसरे लोग परीक्षा में शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बीएसपीसी ने टीआरई-3 के तहत विभिन्न शिक्षण पदों के लिए कुल 89,581 रिक्तियों की घोषणा की थी और इसके लिए 19 जुलाई 2024 से शुरू होकर 22 जुलाई 2024 तक परीक्षा आयोजित की गई थी।

इस परीक्षा के लिए राज्य के 27 जिलों में कुल 400 परीक्षा केंद्र थे और लगभग छह लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

भाषा अनवर सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers