पटना हवाई अड्डा को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह साबित हुई |

पटना हवाई अड्डा को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह साबित हुई

पटना हवाई अड्डा को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह साबित हुई

:   Modified Date:  June 18, 2024 / 06:52 PM IST, Published Date : June 18, 2024/6:52 pm IST

पटना, 18 जून (भाषा) पटना हवाई अड्डा के अधिकारियों को मंगलवार को ईमेल के जरिये बम की धमकी मिली, जिसके बाद वहां गहन तलाशी ली गई और सुरक्षा बढ़ा दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हालांकि जांच के बाद यह धमकी अफवाह साबित हुई।

हवाई अड्डा निदेशक आंचल प्रकाश ने बताया कि जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली, जिसके बाद बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) की बैठक बुलाई गई। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दोपहर करीब 1.10 बजे मिले इस ईमेल के जरिये बम की धमकी दी गयी थी। घटना के बाद हवाई अड्डा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

भाषा प्रशांत सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)