बिहार के भागलपुर में बम जैसी वस्तुएं बरामद होने से दहशत |

बिहार के भागलपुर में बम जैसी वस्तुएं बरामद होने से दहशत

बिहार के भागलपुर में बम जैसी वस्तुएं बरामद होने से दहशत

Edited By :  
Modified Date: November 18, 2024 / 11:48 PM IST
,
Published Date: November 18, 2024 11:48 pm IST

भागलपुर (बिहार), 18 नवंबर (भाषा) बिहार के भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर इलाके में सोमवार को एक मवेशी खाने से बम जैसी वस्तु, सात कारतूस और छोटे धातु के चार बक्से बरामद होने से लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हालांकि, बाद में पुलिस को पता चला कि बरामद हुई सामग्री विस्फोटक नहीं है।

पुलिस ने मवेशी खाने में ये संदिग्ध वस्तुएं रखने वाले का पता लगाने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है।

पुलिस ने बताया, “गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस मवेशी खाने में पहुंची… और वहां से एक सुतली बम जैसी वस्तु, सात इस्तेमाल किए जा चुके कारतूस और टिन से बने चार छोटे बक्से बरामद किए, जो बम जैसे दिख रहे थे। ग्रामीणों ने भी बताया कि रविवार को चानो देवी के मवेशी खाने में मामूली आग लग गई थी, जिसपर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया था।”

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी मवेशी खाने से साक्ष्य एकत्र कर लिये हैं।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers