Bomb exploded while playing, 7 children injured in the blast

Bhagalpur Bomb Blast: खेल-खेल में फटा बम, धमाके में घायल हुए 7 बच्चे, तीन की हालत गंभीर

Bhagalpur Bomb Blast: बच्चों के खेलने के दौरान एक संदिग्ध वस्तु में धमाका हुआ है, जिससे 7 बच्चे घायल हो गए हैं।

Edited By :  
Modified Date: October 1, 2024 / 05:37 PM IST
,
Published Date: October 1, 2024 5:37 pm IST

पटना : Bhagalpur Bomb Blast: बिहार के भागलपुर से एक बड़ी और चौकाने वाले खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां खिलाफत नगर इलाके में बच्चों के खेलने के दौरान एक संदिग्ध वस्तु में धमाका हुआ है, जिससे 7 बच्चे घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और घायल बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जा गया है।

यह भी पढ़ें : Korba Suicide Case: कोरबा में मर्डर के बाद सुसाइड की कोशिश.. माँ ने इस तरह रची थी बेटे-बेटी की हत्या की प्लानिंग.. खुद भी पी लिया जहर और फिर..

तीन बच्चों की हालत गंभीर

Bhagalpur Bomb Blast: घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि, इस धमाके में 3 से 4 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 3 बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के बाद तुरंत फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने वहां से विस्फोटक सामग्री को इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। यह किस तरह का बम था, यह FSL की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस घटना की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भागलपुर के लोगों में इस घटना के बाद डर का माहौल है। पुलिस ने सभी से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers