लालू-राबड़ी को बारिश से बचाने के लिये छाता लिये दिखे पुलिसकर्मी, भाजपा ने की आलोचना |

लालू-राबड़ी को बारिश से बचाने के लिये छाता लिये दिखे पुलिसकर्मी, भाजपा ने की आलोचना

लालू-राबड़ी को बारिश से बचाने के लिये छाता लिये दिखे पुलिसकर्मी, भाजपा ने की आलोचना

Edited By :  
Modified Date: August 22, 2023 / 06:09 PM IST
,
Published Date: August 22, 2023 6:09 pm IST

पटना, 22 अगस्त (भाषा) बिहार में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पिता और माता क्रमश: लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी इन दिनों अपने गृह जिले गोपालगंज में हैं और वीडियो फुटेज में बुजुर्ग दंपती को उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को उन्हें बारिश से बचाने के लिए उनके सिर पर छाता लगा कर ले जाते दिखाया गया है।

चौधरी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू, लालू प्रसाद को पंजीकृत अपराधी कहती थी, लेकिन अब राजद सुप्रीमो उनके लिए सम्माननीय व्यक्ति हैं। मुझे पता चला है कि पुलिस उपाधीक्षक उनके सिर पर छाता लगाए चल रहे थे। अब उनकी सेवा करने की बारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की भी हो सकती है।’’

यह पूछे जाने पर प्रसाद ने यह दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से चुनाव हार जायेंगे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन्हें (प्रसाद) खुद के बारे में गौर करना चाहिए। उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है और वह ग्राम पंचायत के लिए भी चुनाव नहीं लड़ सकते।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘कम से कम लालू प्रसाद के पास वोट का आधार है। नीतीश कुमार के पास वह भी नहीं है। वह राजद की बैसाखी के सहारे सत्ता में टिके हुए हैं। यही कारण है कि वह बेशर्मी से अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता से समझौता कर रहे हैं।’

नीतीश कुमार ने भाजपा पर उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर करने के लिए उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पिछले साल राजग से नाता तोड़ लिया था ।

प्रसाद और राबड़ी देवी ने अपने पैतृक गांव में पुराने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की जहां वे कई वर्षों के बाद गए हैं।

दोनों नेताओं ने राजद सुप्रीमो की मां की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के अलावा थावे इलाके के एक प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

भाषा अनवर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)