BJP Ayodhya Ram Mandir Special Train From Bihar: पटना। अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए बीजेपी बड़े प्लान पर काम कर रही है। बिहार बीजेपी ने इसके लिए बड़ी तैयारी कर रही है। इतना ही नही बीजेपी ने लाखों लोगों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने का लक्ष्य रखा है। भाजपा की पूरे देश भर से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का प्लान है।
मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी से 25 मार्च तक लगातार 430 ट्रेनें अयोध्या के लिए रवाना की जाएंगी। इनके साथ साथ अयोध्या रूट पर पूर्व से चलने वाली 37 ट्रेन भी निर्धारित समय से चलते रहेंगी। बीजेपी का दावा है कि बिहार से हर लोकसभा क्षेत्र से स्पेशल ट्रेन खुलेगी साथ ही बस और निजी गाड़ियों से भी राम भक्तों को दर्शन कराने का प्लान बनाया गया है।
आपको बता दें कि बिहार में बीजेपी ने 5 नेताओं की समिति बनाई है, टीम में राम भक्तों को ले जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू भी कर दिया है। ट्रेन में एक ट्रेन लीडर और हर कोच में कोच लीडर मौजूद होगा, जो अयोध्या में बने कंट्रोल रूम से सीधे संपर्क में होगा, अयोध्या में लोगों को रहने भोजन और दर्शन की सारी व्यवस्थाओं का इंतजाम करने का काम खुद बीजेपी करेगी। राम मंदिर अयोध्या में बिहार से लाखों की संख्या में लोगों को दर्शन करने के लिए बिहार भाजपा ने प्रदेश स्तर पर 5 सदस्य टीम बनाई है। टीम के संयोजक बीजेपी प्रदेश महामंत्री जगरनाथ ठाकुर और सदस्य के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक , संजय खंडेलिया, सरोज पटेल और रत्नेश कुशवाहा को बनाया गया है। साथ ही राम लाल दर्शन के लिए बिहार के सभी जिलों में भी अलग-अलग टीम बनाई गई है।
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बीजेपी ने विशेष तैयारी की है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को अयोध्या ले जाया जाएगा। अयोध्या जाने वाले लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और उन्हें एक बार कोड दिया जाएगा जिसके आधार पर ही वह अयोध्या जा सकेंगे। अयोध्या में बारकोड को स्कैन करते ही उनके गंतव्य तक जाने से लेकर दर्शन और उनके रहने और खाने का इंतजाम होगा।