पटना, दो जनवरी (भाषा) बिहार में बृहस्पतिवार को कई स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
आईएमडी के मुताबिक, डेहरी और बांका में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राजधानी पटना सहित विभिन्न हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान 6 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
विभाग ने बताया कि डेहरी और बांका के बाद औरंगाबाद (6.7 डिग्री), बक्सर (7.1 डिग्री), भागलपुर 7.6 (डिग्री), गया व अरवल (7.8 डिग्री), वैशाली (8.4 डिग्री), सहरसा (8.5 डिग्री) और सीतामढ़ी (8.6 डिग्री) में तापमान कम रहा।
पटना में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की भी सूचना प्राप्त हुई है।
इस बीच, पटना जिला प्रशासन ने ठंड की मौजूदा स्थिति को देखते हुए छह जनवरी तक सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया है।
आधिकारिक आदेश के अनुसार, सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र और कोचिंग सेंटर सहित) के लिए दो से छह जनवरी तक सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करना अनिवार्य कर दिया गया है।
भाषा अनवर मनीषा जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)