पटना, 13 नवंबर (भाषा) बिहार के पटना जिले के एक आश्रय गृह में संदिग्ध रूप से विषाक्त भोजन खाने के बाद 24 वर्षीय एक युवती और नौ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से गृह के 13 अन्य लोग भी बीमार पड़ गए।
पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने घटना के पीछे के कारणों की जानकारी नहीं होने का दावा करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सात नवंबर को शास्त्री नगर थानाक्षेत्र के पटेल नगर इलाके में स्थित दिव्यांग महिला आश्रय गृह में नाश्ता करने के बाद युवती और बच्ची दोनों कथित तौर पर बीमार पड़ गईं।
उन्होंने बताया कि दोनों को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहां युवती की सात नवंबर को और बच्ची की 10 नवंबर को मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि सात नवंबर से 11 नवंबर के बीच आश्रय गृह के 13 अन्य लोग बीमार पड़ गए और सभी को तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया हालांकि उनमें से तीन को छुट्टी दे दी गई है लेकिन आठ का अभी भी इलाज किया जा रहा है।
उक्त आश्रय गृह राज्य समाज कल्याण विभाग द्वारा शासित है।
जिलाधिकारी ने बताया, “घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
भाषा अनवर जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिहार में नीतीश के नेतृत्व वाली राजग सरकार की इस…
20 hours ago