बिहार। Bihar Stampede: आज सावन का चौथे सोमवार है। ऐसे में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं इस बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने है जहां मंदिर में भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घटना जहानाबाद के बराबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर क्षेत्र की है। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है। वहीं लोगों ने पुलिस पर लाठी चार्च का आरोप लगाया है।
बता दें कि, सावन के सोमवार के चलते बिहार के जहानाबाद के मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई थी। इसी दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई। वहीं सिध्देश्वरनाथ में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं कई लोग घायल हो गए। घायल श्रद्धालुओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं लोगों ने पुलिस पर लाठी चार्च का आरोप लगाया है जिस वजह से भगदड़ मची है।
Read More: Board exams : इस राज्य में साल में दो बार होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, कैबिनेट ने दी मंजूरी
Bihar Stampede: वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम व मेला परिसर में तैनात सुरक्षा बलों और स्वयंसेवकों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। मालूम हो कि इससे पहले तीसरी सोमवारी पर वैशाली के हाजीपुर में हादसा हुआ था जब बिजली के करंट की चपेट में आकर 9 श्रद्धालुओं की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।
#WATCH | Bihar: Divakar Kumar Vishwakarma, SHO Jehanabad says, “DM and SP visited the spot and they are taking stock of the situation…A total of seven people have died…We are meeting and inquiring the family members (of the people dead and injured)…We are trying to identify… https://t.co/yw6e4wzRiY pic.twitter.com/lYzaoSzVPH
— ANI (@ANI) August 12, 2024
पटना में जन्मदिन की पार्टी में किशोर की गोली मारकर…
14 hours ago