बिहार: मुजफ्फरपुर में नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक गिरफ्तार |

बिहार: मुजफ्फरपुर में नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

बिहार: मुजफ्फरपुर में नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 11:28 AM IST
,
Published Date: January 27, 2025 12:34 am IST

मुजफ्फरपुर, 26 जनवरी (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर कथित तौर पर नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह मीनापुर इलाके के धरमपुर पूर्वी के सरकारी मिडिल स्कूल में कार्यरत हैं।

प्रधानाध्यापक जब नशे की हालत में स्कूल पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने मीनापुर विधायक मुन्ना यादव को इसकी सूचना दी, जिन्होंने मामले को पुलिस के संज्ञान में लाया।

रामपुरहारी थाने के प्रभारी सुजीत कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिकायत मिली थी कि प्रधानाध्यापक नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए स्कूल पहुंचे हैं। मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ‘ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट’ में भी पुष्टि हुई कि उन्होंने शराब पी रखी थी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’’

गिरफ्तारी से पहले प्रधानाध्यापक ने संवाददाताओं से कहा कि वह गंभीर आर्थिक संकट में है और यह दावा भी किया कि उन्हें पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है।

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 को शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।

भाषा सं अनवर खारी

खारी

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers