Monthly pension to the people of transgender community : पटना। बिहार की राजधानी में यहां इस सप्ताह आयोजित होने वाले ‘प्राइड परेड’ में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग सामाजिक सुरक्षा उपाय के रूप में मासिक पेंशन की मांग करेंगे। बिहार के ‘दोस्तानासफर’ नाम के गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा 14 जुलाई को आयोजित इस परेड में तमिलनाडु, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई और कर्नाटक के ट्रांसजेंडर भाग लेंगे। संगठन के संस्थापक सचिव रेशमा प्रसाद ने रविवार को कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के सम्मान में विभिन्न राज्यों में ‘प्राइड परेड’ का आयोजन किया जाता है।
Monthly pension to the people of transgender community : रेशमा ने कहा, राज्य में समुदाय के सदस्यों को मासिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए नीतीश कुमार नीत बिहार सरकार पर दबाव बनाने के विकल्पों पर हम चर्चा करेंगे। मैंने पहले ही इस संबंध में ( राज्य सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग के) सचिव को पत्र लिखा है। पटना में 14 जुलाई के इस कार्यक्रम का समापन प्रेमचंद रंगशाला में होगी, जिसमें समुदाय के सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।
रेशमा ने कहा, इस कार्यक्रम के माध्यम से हम ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के बारे में इसके (समुदाय के) बीच जागरूकता फैलाते हैं। हम पिछले 11 साल से पटना में इस परेड का आयोजन कर रहे हैं। कोविड-19 के दौरान हमने डिजिटल परेड का आयोजन किया था।
खबर बिहार किशोर दो
4 hours agoखबर बिहार किशोर
4 hours agoप्रशांत किशोर जेल से रिहा : पुलिस
4 hours ago