बिहार: पटना के सिख तीर्थस्थल पर स्थायी चित्रात्मक विरूपण जारी किया गया |

बिहार: पटना के सिख तीर्थस्थल पर स्थायी चित्रात्मक विरूपण जारी किया गया

बिहार: पटना के सिख तीर्थस्थल पर स्थायी चित्रात्मक विरूपण जारी किया गया

:   Modified Date:  October 8, 2024 / 08:31 PM IST, Published Date : October 8, 2024/8:31 pm IST

पटना, आठ अक्टूबर (भाषा) बिहार डाक परिमंडल ने विश्व डाक सप्ताह समारोह के अवसर पर मंगलवार को ‘तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना साहिब’ पर एक स्थायी चित्रात्मक विरूपण (पीपीसी) जारी किया।

चित्रात्मक विरूपण एक ऐसा पोस्टमार्क है, जो किसी पर्यटक, धार्मिक, ऐतिहासिक या महत्वपूर्ण स्थान या वस्तु की प्रतिकृति या फोटो दिखाता है। ‘पोस्टमार्क’ ऐसे महत्वपूर्ण स्थानों के पास स्थित डाकघरों में प्रदान किए जाते हैं।

मुख्य पोस्टमास्टर जनरल (बिहार परिमंडल) अनिल कुमार ने यहां आयोजित एक समारोह में ‘तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना साहिब’ पर चित्रात्मक विरूपण (पीपीसी) का अनवारण किया।

कुमार ने इस अवसर पर कहा कि बिहार डाक परिमंडल पिछले एक वर्ष से डाक-टिकट संग्रहण में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें और युवाओं में डाक टिकट संग्रह की आदत को विकसित किया जा सके।

उन्होंने बताया कि बिहार डाक परिमंडल पहले ही सारण मंडल, नालंदा मंडल, भोजपुर मंडल, और नवादा मंडल में चार जिला स्तरीय डाक-टिकट संग्रहण प्रदर्शनियां आयोजित कर चुका हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिहार डाक परिमंडल ने गया, देवघर कांवड़ यात्रा और नालंदा विश्वविद्यालय जैसे विभिन्न विषयों पर विशेष पीपीसी जारी किए गये हैं।

बिहार परिमंडल द्वारा पूर्व में जारी किए गए अन्य स्थायी चित्रात्मक विरूपणों में गया जिला का महाबोधि मंदिर, बेतिया का वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, दरभंगा का डाक प्रशिक्षण केंद्र, दरभंगा (विरासत भवन), मुजफ्फरपुर का कोल्हुआ स्तंभ, सासाराम का शेरशाह सूरी का मकबरा, मुंगेर का नागी डैम बर्ड सैंक्चुअरी एवं औरंगाबाद जिला स्थित देव सूर्य मंदिर शामिल हैं।

भाषा अनवर जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers