bihar panchayat election 2021
पटना। bihar panchayat election 2021 :बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) की अधिसूचना जारी कर दी गई है और आज से आचार संहिता भी लागू हो गई, 24 सितंबर को प्रथम चरण का चुनाव होगा, वहीं दूसरे चरण का चुनाव 29 सितंबर को, तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर को, चौथे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा। 24 अक्टूबर को पांचवें चरण का मतदान होगा। 3 नवंबर छठे चरण का मतदान, 15 नवंबर को सातवां और 24 नवंबर आठवां चरण का मतदान होगा, 29 नवंबर नवें चरण, 8 दिसंबर 10 वें चरण और 12 दिसंबर को 11वें चरण की वोटिंग होगी।
read more: कोरोना काल में मसीहा बने सोनू सूद से फैन ने ट्वीट कर मांगे 1 करोड़, एक्टर ने दिया ऐसा.. जवाब.. आप भी देखें
bihar panchayat election 2021 : राज्य निर्वाचन आयोग के द्वरा अधिसूचना जारी होने के साथ ही बिहार में पंचायतों में चल रहे पर विकास कार्यो पर रोक लग गई है, चुनाव आयोग ने बताया कि मानसून समाप्त के साथ ही चुनाव शुरू होगा। अधिकतर जिलो में 10 चरण में ही चुनाव होगा, बाढ़ वाले क्षेत्र में 11 वां चरण में चुनाव होगा।
read more: महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को अफगानिस्तान से निकाला गया
मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे। दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 एवं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे।
read more: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार
छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा, नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडाें तथा 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होंगे। 11वें चरण का मतदान बाढ़ प्रभावित इलाकों में होगा. इसके तहत 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव कराने की तैयारी है।
बिहार: अवैध रेत खनन पर रोक लगाने में विफल रहे दो पुलिस अधीक्षक समेत 17 अधिकारी निलंबित