पटना: बिहार के विभिन्न हिस्सों में पिछले 48 घंटों में लू लगने से कुल नौ लोगों की मौत हुई है। बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘पिछले 48 घंटों के दौरान लू के कारण कुल नौ लोगों की मौत हुई है जिनमें भोजपुर के पांच, अरवल के तीन और जहानाबाद का एक मृतक शामिल है।’’
Read More : संग्राम सियासी…’अग्निपथ’ पर खाकी, क्या दोनों दलों के बीच दबाव की स्थिति में है पुलिस ?
बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज ने मंगलवार की सुबह ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा था कि 22 से अधिक लोगों की मौत ‘अन्य कारकों’ से हुई है जिनके बारे में कहा जा रहा था कि उनकी मौत ‘लू’ लगने से हुई है। इस बीच, राज्य के कई स्थानों पर हुई हल्की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली और मंगलवार को अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
Read More : राजधानी रायपुर में फैली दहशत! ऑटो में फंदे से लटका मिला युवक का शव
बिहार में 17 जून को पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मंगलवार को औरंगाबाद जिले में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।