बिहार: एनसीडब्ल्यू ने आश्रय गृह से 13 लड़कियों के भागने पर अधिकारियों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी |

बिहार: एनसीडब्ल्यू ने आश्रय गृह से 13 लड़कियों के भागने पर अधिकारियों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

बिहार: एनसीडब्ल्यू ने आश्रय गृह से 13 लड़कियों के भागने पर अधिकारियों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2025 / 11:25 PM IST
,
Published Date: March 26, 2025 11:25 pm IST

पटना, 26 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने बिहार के सिवान जिले के एक आश्रय गृह से 13 लड़कियों के कथित रूप से चले जाने की घटना का बुधवार को संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों से तीन दिनों के भीतर कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को यहां पहुंची एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर मुख्य सचिव, संबंधित जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को प्रतियां भेजीं, जिसमें लड़कियों के तत्काल पुनर्वास और लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

एनसीडब्ल्यू ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘तीन दिनों के भीतर एक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी चाहिए।’’

सिवान जिले के एक आश्रय गृह से 19 मार्च की मध्य रात्रि 13 लड़कियां कथित तौर पर 14 फुट ऊंची कंटीली तार की दीवार फांदकर वहां से चले गईं थीं।

भाषा

यासिर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)