पटना, 14 जनवरी (भाषा) बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को दावा कि खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
मंत्री ने मंगलवार को इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘मंगलवार को मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आई…कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया। उसने 30 लाख रुपये मांगे। कुछ देर बाद उसने फिर से कॉल की….मुझे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की याद दिलाई और पैसे न देने पर उसी तरह जान से मारने की धमकी दी।”
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की अक्टूबर 2024 में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले ने मुझे पैसे भेजने का तरीका भी बताया।
मंत्री ने कहा, ‘मैंने तुरंत डीजीपी को सूचित किया और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई…मेरे खिलाफ न तो कोई (आपराधिक) मामला दर्ज है और न ही कोई राजनीतिक दुश्मनी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘इस संबंध में कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।’
भाषा अनवर जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)