बिहार: चोरी के आरोप में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, दो लोग गिरफ्तार |

बिहार: चोरी के आरोप में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, दो लोग गिरफ्तार

बिहार: चोरी के आरोप में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, दो लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 11:22 PM IST
,
Published Date: December 15, 2024 11:22 pm IST

मुजफ्फरपुर, 15 दिसंबर (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को ट्रैक्टर की चोरी के संदेह में भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शंभू सहनी के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस सिलसिले में ट्रैक्टर के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

औराई थानाध्यक्ष (एसएचओ) अभिजीत अलकेश ने पत्रकारों को बताया, “घटना शनिवार रात योगियां गांव में हुई, जहां ट्रैक्टर चोरी के संदेह में भीड़ ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी”

ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार को ट्रैक्टर के मालिक और अन्य लोगों ने शंभू सहनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों गंगा सहनी (ट्रैक्टर के मालिक) और पुकार सहनी को गिरफ्तार किया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, शंभू सहनी तीन अन्य लोगों के साथ योगियां गांव में ट्रैक्टर चोरी करने आया था।

नाम न बताने की शर्त पर पुलिस के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, “शंभू को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि उसके तीन अन्य साथी भागने में सफल रहे।”

उन्होंने बताया कि गंगा सहनी और ग्रामीणों के एक समूह ने शंभू को एक वाहन से बांध दिया और रात भर खुले में छोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने तब तक शंभू की पिटाई की जब तक पुलिस वहां नहीं पहुंच गई।

भाषा सं अनवर जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers