बिहार: झूठी शान के लिए पत्नी और बेटी की हत्या के आरोप में व्यक्ति एवं उसका बेटा गिरफ्तार |

बिहार: झूठी शान के लिए पत्नी और बेटी की हत्या के आरोप में व्यक्ति एवं उसका बेटा गिरफ्तार

बिहार: झूठी शान के लिए पत्नी और बेटी की हत्या के आरोप में व्यक्ति एवं उसका बेटा गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2025 / 09:53 PM IST
,
Published Date: March 16, 2025 9:53 pm IST

रोहतास, 16 मार्च (भाषा) बिहार के रोहतास जिले में पत्नी और बेटी की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बेटी पिता द्वारा चुने गए व्यक्ति के बजाय अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करना चाहती थी और पत्नी ने उसका समर्थन किया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झूठी शान के लिए हत्या के इस वारदात को शनिवार को चुटिया पुलिस थाना क्षेत्र के पियाराकला गांव में अंजाम दिया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पार्वती देवी और उनकी बेटी प्रतिमा कुमारी के शव गांव में एक बिजली उपकेंद्र के नजदीक सुनसान जगह से बरामद किए।

रोहतास के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार ने कहा, ‘‘शुरू में पार्वती के पति और उनके छोटे बेटे ने दावा किया था कि घर के बाहर मोटर पंप चलाते समय करंट लगने से दोनों की मौत हो गई थी। पूछताछ के दौरान पति और उसके बेटे ने विरोधाभासी बयान दिए, जिससे संदेह पैदा हुआ और शवों पर बाहरी चोट के निशान थे।’’

उन्होंने बताया कि पार्वती के पति रामनाथ राम और उसके छोटे बेटे छोटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

एसपी ने बताया, ‘‘मामले की जांच के लिए जिला पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया था। पूछताछ के दौरान व्यक्ति और उसके बेटे ने अपराध स्वीकार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात को जब प्रतिमा अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी दोनों आरोपियों ने उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर कथित तौर पर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया, ‘‘जब पार्वती ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो रामनाथ और छोटू ने उसकी भी गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में आरोपियों ने शवों को बिजली उपकेंद्र के नजदीक फेंक दिया।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers