Delivery during exam: बांका। इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रहीं है ऐसे में बिहार बोर्ड के भी 10वीं और 12 की परीक्षाएं शुरू हो गई है। लेकिन यहां एक बड़ा गजब मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल 10वीं की परीक्षा देने आई एक उवती को एग्जान के दौरान ही लेबर पेन हुआ जिसके बाद उसने स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। बच्चे को जन्म देने के बाद युवती ने डिलीवरी के 3 घंटे बाद वापस पेपर देने पहुंची। मां की ताकत को सलाम करने वाला या मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
Delivery during exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक 2023 की परीक्षा चल रही है। बांका की रुकमणी भी ये एग्जाम दे रही है। BSEB 10th एग्जाम 14 फरवरी से मैथ्स पेपर के साथ शुरू हुआ। 22 साल की रुक्मिणी अपनी प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में परीक्षा देने गई। गणित का पेपर देकर लौटी तो रात में उसे तेज दर्द (लेबर पेन) उठा। फिर भी उसने अगले दिन 15 फरवरी को साइंस का पेपर देने का फैसला किया। जब रुक्मिणी विज्ञान की परीक्षा देने पहुंची तब भी वह प्रसव के दर्द में थी। आनन-फानन में रुकमणी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां रुकमणी की नॉर्मल डिलीवरी हुई और उसने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया।
Delivery during exam: डिलीवरी के तुरंत बाद रुकमणी ने डॉक्टर और शिक्षा अधिकारियों से जिद की कि उसे अपनी परीक्षा पूरी करनी है। जिसके बाद उसे अनुमति दी गई। जिसके बाद उसने पेपर पूरा किया और फिर एक मां अपने नवजात शिशु के पास लौट आई। बिहार के बांका की रुक्मिणी के साहस की हर कोई तारीफ कर रहा है। जहां डॉक्टर और दूसरे लोग उसके अंदर की ‘मां की ताकत’ को सलाम कर रहे हैं। वहीं शिक्षा अधिकारी पवन कुमार ने कहा, ‘रुकमणी ने पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल पेश की है कि पढ़ना कितना जरूरी है, फिर चाहे वक्त कितना भी मुश्किल क्यों न हो।’
ये भी पढ़ें- हॉस्पिटल में मची अफरा-तफरी, सरकारी अस्पताल में लीक हुआ क्लोरीन गैस का सिलेंडर
ये भी पढ़ें- काम पर लौटेंगे डॉक्टर्स, राजधानी में खत्म हुई हड़ताल, जल्द बनेगी हाई पावर कमिटी