बिहार : इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद आईपीएस अधिकारी को नया कार्यभार मिला |

बिहार : इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद आईपीएस अधिकारी को नया कार्यभार मिला

बिहार : इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद आईपीएस अधिकारी को नया कार्यभार मिला

Edited By :  
Modified Date: October 10, 2024 / 12:07 AM IST
,
Published Date: October 10, 2024 12:07 am IST

पटना, नौ अक्टूबर (भाषा) बिहार में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के उस वरिष्ठ अधिकारी को राज्य सरकार ने बुधवार को नया कार्यभार सौंपा, जिसने हाल ही में ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए इस्तीफे की घोषणा की थी।

शिवदीप लांडे ने पूर्णिया रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पद पर रहने के दौरान लगभग एक महीने पहले अपने इस्तीफे का फैसला सार्वजनिक किया था। राज्य सरकार ने अब उन्हें पटना में तैनात आईजी (प्रशिक्षण) राकेश राठी के स्थान पर पदस्थापित किया है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी लांडे का इस्तीफा ‘स्वीकार नहीं किया गया है’, लेकिन उन्होंने और विवरण साझा नहीं किया।

तेजतर्रार व्यक्तित्व के लिए जाने जाने वाले महाराष्ट्र निवासी लांडे ने 19 सितंबर को इस्तीफे की घोषणा कर हलचल मचा दी थी, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह ‘बिहार में ही रहेंगे’ और राज्य के लोगों की सेवा करेंगे।

लांडे के इस कदम से अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि वह राजनीति की दुनिया में कदम रखने की योजना बना रहे हैं। लांडे की पत्नी महाराष्ट्र के एक पूर्व मंत्री की बेटी हैं।

भाषा

अनवर पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)