Rabri Devi on PM modi: पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंदे मोदी पर जुबानी हमला बोला है। जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष बार-बार सीबीआई, आईटी और ईडी से परेशान कर रहा है जिसका जबाव देते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि पीएम मोदी बिहार में लालू जी से डर है, इसलिए वे हमें बांधाना चाहते हैं।
Rabri Devi on PM modi: आगे उन्होंने कहा कि हम न बंधने वाले हैं न भागने वाले हैं। 30 साल से हमें परेशान किया जा रहा है, हम झेल ही रहे हैं आगे भी झेलेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को भागने में मदद कर रहे हैं, नीरव मोदी उनमें से एक है।
#WATCH उन्हें(PM मोदी) बिहार में लालू जी से डर है, इसलिए वे हमें बांधाना चाहते हैं। हम न बंधने वाले हैं न भागने वाले हैं। 30 साल से हमें परेशान किया जा रहा है, हम झेल ही रहे हैं आगे भी झेलेंगे: राजद नेता राबड़ी देवी, पटना pic.twitter.com/1Q123YemD4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2023
ये भी पढ़ें- कमलनाथ की इस बात पर भड़के सीएम शिवराज, कहा- कमलनाथ ने कही लोकतंत्र की गरिमा गिराने वाली बात
ये भी पढ़ें- मंत्री वैष्णव का बड़ा बयान, कहा- मानसून सत्र में आएगा टेलीकॉम बिल, जानें इससे क्या होगा फायदा
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जन सुराज पार्टी ने बीपीएससी विवाद को लेकर पटना उच्च…
19 hours ago