बिहार : कटिहार के पास रिफाइंड पेट्रोल से लदी मालगाड़ी के पांच टैंकर पटरी से उतरे |

बिहार : कटिहार के पास रिफाइंड पेट्रोल से लदी मालगाड़ी के पांच टैंकर पटरी से उतरे

बिहार : कटिहार के पास रिफाइंड पेट्रोल से लदी मालगाड़ी के पांच टैंकर पटरी से उतरे

Edited By :  
Modified Date: August 9, 2024 / 03:14 PM IST
,
Published Date: August 9, 2024 3:14 pm IST

कटिहार (बिहार), नौ अगस्त (भाषा) बिहार में कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार जा रही रिफाइंड पेट्रोल से लदी एक मालगाड़ी के पांच टैंकर शुक्रवार को पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कटिहार रेल मंडल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार जा रही रिफाइंड पेट्रोल से लदी एक मालगाड़ी के पांच टैंकर पूर्वाह्व करीब 10.50 बजे कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।

कटिहार रेल मंडल प्रबंधक ने बताया कि इस हादसे के कारण आने वाली लाइन पर रेल यातायात बाधित हुआ है। वहीं बिहार से जाने वाली लाइन को रेल यातायात के लिए खोल दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यातायात के लिए एक सिंगल लाइन उपलब्ध होने के कारण ट्रेन सेवा जारी है। प्रभावित मार्ग पर रेल यातायात जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है हालांकि मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

भाषा सं अनवर जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)