बिहार: दानापुर के निकट यार्ड में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे |

बिहार: दानापुर के निकट यार्ड में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे

बिहार: दानापुर के निकट यार्ड में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे

Edited By :  
Modified Date: August 25, 2024 / 08:48 PM IST
,
Published Date: August 25, 2024 8:48 pm IST

पटना, 25 अगस्त (भाषा) पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के बंधुआ-पैमार यार्ड में रविवार को कोयले से लदे एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया, ‘यह घटना रविवार को शाम करीब 4.45 बजे हुई। इसमें मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। हमने आरा, गया और दानापुर स्टेशनों से बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया है।’

सीपीआरओ ने कहा कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से मुख्य रेल लाइन प्रभावित नहीं हुआ है, और ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से जारी है। घटना के कारणों की जांच के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

भाषा अनवर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)