Bihar Education Minister gave controversial statement on ‘Ramcharitmanas’ : पटना। बिहार की राजनीति ने पूरे देश में हलचल मचा के रखी है। ‘रामचरितमानस’ पर विवादित बयानों ने राजनीति की दिशा और दशा को मोड़कर रख दिया। सीएम नीतीश कुमार की सिर से एक परेशानी जाती नहीं की एक और परेशानी आ जाती है। रामचरितमानस पर विवाद खत्म नहीं हुआ कि एक और नया विवाद सामने आ गया।
Bihar Education Minister gave controversial statement on ‘Ramcharitmanas’ : प्रदेश में राजद-जदयू महागठबंधन की सरकार में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘रामायण में कचरा है, इसे हटाना होगा।’ यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी बिहार के शिक्षा मंत्री रामचरितमानस पर विवादित बयान दे चुके है।
Bihar Education Minister gave controversial statement on ‘Ramcharitmanas’ : शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘आने वाले तो थे। ज्ञान को बेचने वाले लोग, चैरिटी शो करने वाले लोग आने वाले थे। क्यों नहीं आए? शास्त्र में जो अर्थ लिखा हुआ है, उसका प्रसंग आप बताओ। हमने पहले ही कहा है कि शूद्र अब पढ़ लिख गया है। जब वंचित था पढ़ाई से ज्ञान से। बाबा साहब अंबेडकर की कृपा-आशीर्वाद है।
read more : CCTV कैमरे की निगरानी में रहेंगे मनीष सिसोदिया, बीवी और वकील से रोज़ कर सकेंगे मुलाकात
Bihar Education Minister gave controversial statement on ‘Ramcharitmanas’ : वहीं, जदयू विधायक संजीव सिंह ने भी शिक्षा मंत्री पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को कुछ नहीं आता है। वे खाली डिब्बा खाली बोतल हैं। मेंटली डिसऑर्डर के शिकार हो चुके हैं। शिक्षा पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
बिहार : पटना में मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए,…
22 hours ago