बिहार: डीआरआई ने मुजफ्फरपुर में 42 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की |

बिहार: डीआरआई ने मुजफ्फरपुर में 42 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की

बिहार: डीआरआई ने मुजफ्फरपुर में 42 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 12:36 AM IST
,
Published Date: November 15, 2024 12:36 am IST

पटना, 14 नवंबर (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक व्यक्ति से 42 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डीआरआई, मुजफ्फरपुर इकाई द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘डीआरआई के अधिकारियों ने बुधवार (13 नवंबर) को मुजफ्फरपुर से एक भारतीय नागरिक से 4.2 किलोग्राम कोकीन (अनुमानित कीमत 42 करोड़ रुपये) जब्त की। भारतीय नागरिक थाईलैंड से भारत में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त पाया गया।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘जब अधिकारियों ने पकड़े गए व्यक्ति द्वारा ले जाए जा रहे ट्रॉली बैग की जांच की, तो बैग के ऊपरी और निचले हिस्से में एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ छिपा हुआ मिला। डीआरआई अधिकारियों द्वारा जांच में बरामद पदार्थ कोकीन होने की पुष्टि हुई।’’

आगे की जांच में पता चला कि यह खेप नयी दिल्ली में कुछ अज्ञात व्यक्तियों को दी जानी थी।

अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। उन्हें संदेह है कि आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा है।

भाषा अनवर शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers