बिहार: भाकपा(माले) लिबरेशन ने राज्यपाल के पटना में नहीं होने के कारण राजभवन मार्च टाला |

बिहार: भाकपा(माले) लिबरेशन ने राज्यपाल के पटना में नहीं होने के कारण राजभवन मार्च टाला

बिहार: भाकपा(माले) लिबरेशन ने राज्यपाल के पटना में नहीं होने के कारण राजभवन मार्च टाला

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 09:51 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 9:51 pm IST

पटना, चार अक्टूबर (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ने कहा है कि बिहार के राज्यपाल के शहर से बाहर होने की जानकारी मिलने के बाद, उसने शुक्रवार को प्रस्तावित अपना राजभवन मार्च टाल दिया।

पार्टी ने राज्य में आई बाढ़, भूमि सर्वेक्षण की कवायद और स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाये जाने जैसे मुद्दों को उठाने के लिए एक सर्वदलीय बैठक और उसके बाद विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने की मांग को लेकर राजभवन मार्च की योजना बनाई थी।

भाकपा (माले) लिबरेशन के बिहार सचिव कुणाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्यपाल के शहर में नहीं होने की जानकारी मिलने पर आखिरी क्षणों में मार्च को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

कुणाल ने कहा, ‘‘जब हमें पता चला कि न तो राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और न ही उनके द्वारा नियुक्त कोई अधिकारी शहर में हैं, तो पार्टी ने आज होने वाले अपने विधायकों के राजभवन मार्च को टालने का फैसला किया।’’

उन्होंने बताया कि इन मुद्दों पर शनिवार को यहां होने वाली पार्टी की राज्य स्तरीय बैठक में चर्चा की जाएगी।

बैठक में पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल होंगे। पार्टी देश में जातिवार गणना/सर्वेक्षण कराने और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की भी मांग कर रही है।

भाषा सुभाष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)