गणतंत्र दिवस पर राजभवन में आयोजित जलपान समारोह में शामिल नहीं हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार |

गणतंत्र दिवस पर राजभवन में आयोजित जलपान समारोह में शामिल नहीं हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

गणतंत्र दिवस पर राजभवन में आयोजित जलपान समारोह में शामिल नहीं हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 11:28 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 11:28 pm IST

पटना, 26 जनवरी (भाषा) बिहार के राजभवन में रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा आयोजित जलपान समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए।

कुमार गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए सुबह अपने आवास से कुछ किलोमीटर दूर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे थे लेकिन अपराह्न में अपने आवास के ठीक सामने स्थित राजभवन नहीं गए।

जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख के जलपान समारोह में भाग न लेने और ‘‘महादलित टोला’’ में जाने में असमर्थता को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

मुख्यमंत्री के एक करीबी सूत्र ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि 70 वर्षीय नीतीश ‘‘अस्वस्थ’’ हैं और गणतंत्र दिवस परेड के बाद से ही उन्हें थकान महसूस होने लगी थी।

सूत्र ने यह भी दावा किया कि कुमार ‘‘मौसमी बुखार’’ से पीड़ित हैं और उम्मीद है कि कुछ दिन आराम करने के बाद वह ठीक हो जाएंगे।

इस बीच, कैबिनेट सचिवालय विभाग ने एक पत्र जारी किया जिसमें कहा गया कि सोमवार से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री की राज्यव्यापी ‘प्रगति यात्रा’ का अगला चरण ‘‘अपरिहार्य कारणों से पुन:निर्धारित किया गया है।’’

उनकी यह यात्रा अब मंगलवार 28 जनवरी को शुरू होगी।

भाषा अनवर खारी

खारी

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers