bihar cabinet meeting

शिक्षकों की भर्ती के लिए स्थानीय निवास होना अनिवार्य नहीं, बिहार कैबिनेट बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला

bihar cabinet meeting: शिक्षकों की भर्ती के लिए स्थानीय निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य नहीं, कैबिनेट बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला

Edited By :  
Modified Date: June 27, 2023 / 05:51 PM IST
,
Published Date: June 27, 2023 5:03 pm IST

bihar cabinet meeting : पटना। बिहार के नीतीश कुमार सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए स्थानीय निवासी (डोमिसाइल/अधिवास)होना अनिवार्य नहीं है और अब कोई भी ‘भारतीय नागरिक’ इसके लिए आवेदन कर सकता है। CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव राज्य शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रिमंडल के समक्ष रखा गया था। इससे पहले, नई सेवा शर्तों के तहत राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक के रूप में केवल बिहार के निवासियों की ही भर्ती करने का प्रावधान था।

read more : मध्यप्रदेश में बारिश का कहर बरकरार…! देश के इन 5 राज्यों में अलर्ट जारी, झमाझम बरसेंगे बदरा 

bihar cabinet meeting : मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने संवाददाताओं से कहा, “अब, राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रदेश का निवासी होने की अहर्ता अनिवार्य नहीं है। कोई भी भारतीय नागरिक सरकारी शिक्षकों की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकता है और यह बाध्यकारी नहीं है कि उसके पास राज्य का अधिवास हो।’’ गौरतलब है कि राज्य मंत्रिमंडल ने इस साल दो मई को राज्य में प्राथमिक, मध्य और उच्च कक्षाओं के लिए 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा भर्ती की जाएगी।

read more : मोहन मरकाम के सामने ही प्रभारी सेलजा ने कह दी बड़ी बात, जानें क्या है कांग्रेस में नियुक्ति विवाद

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, भर्ती प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है। बिहार राज्य स्कूल शिक्षक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनात्मक कार्रवाई और सेवा शर्त) (संशोधन) नियमावली, 2023 में सभी प्रकार के स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक मानकीकृत प्रक्रिया बनाई गई है। इस प्रक्रिया के तहत भर्ती होने वाले शिक्षकों का दर्जा राज्य सरकार के कर्मचारियों के बराबर होगा। अधिकारी ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) सहित 2006 से नियुक्त लोगों के पास भी इस कैडर में शामिल होने का विकल्प होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें परीक्षा देनी होगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers