बिहार मंत्रिमंडल ने पटना में नेत्र अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी

बिहार मंत्रिमंडल ने पटना में नेत्र अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 09:37 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 09:37 PM IST

पटना, तीन दिसंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में एक विश्व स्तरीय नेत्र अस्पताल के निर्माण को मंगलवार को मंजूरी दे दी गई।

कोयंबटूर स्थित शंकर आई फाउंडेशन इंडिया इस अस्पताल का निर्माण करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नेत्र अस्पताल के निर्माण पर फैसला लिया गया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस. सिद्धार्थ ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया, ‘‘मंत्रिमंडल ने अस्पताल के निर्माण के लिए कोयंबटूर स्थित शंकर आई फाउंडेशन इंडिया को 99 साल के पट्टे पर 1.6 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने के लिए राज्य आवास बोर्ड को भुगतान के वास्ते 48 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। अस्पताल 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।’’

सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘इस बीच, शंकर आई फाउंडेशन इंडिया नेत्र अस्पताल के लिए प्रस्तावित जमीन के पास राजेंद्र नगर नेत्र अस्पताल की क्षमता निर्माण के लिए भी काम करेगी। पूरे क्षेत्र को राज्य में आधुनिक चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।’’

कैबिनेट ने सहरसा और कैमूर जिले में दो नए पर्यटन स्थलों के निर्माण और विकास के लिए धन की मंजूरी दी है।

भाषा प्रीति दिलीप

दिलीप