Bihar Bypoll Results: पटना, 6 नवंबर । बिहार में दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में मोकामा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जबकि गोपालगंज सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बढ़त बना ली है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
आयोग के अनुसार, मोकामा में शुरुआती दौर की मतगणना के बाद राजद उम्मीदवार नीलम देवी भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी से 12,152 मतों से आगे हैं। वहीं, गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी ने राजद उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता पर 637 मतों की बढ़त बना रही है।
एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गोपालगंज (3.31 लाख) और मोकामा (2.70 लाख) में कुल 6.10 लाख मतदाताओं में से 52.3 प्रतिशत मतदाताओं ने तीन नवंबर को हुए उपचुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 619 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवारों-गोपालगंज में नौ और मोकामा में छह ने किस्मत आजमाई है।
read more: ओडिशा उपचुनाव : धामनगर में भाजपा बीजद से आगे