बिहार : ‘मैकेनिकल रेक’ के चार डिब्बे पटरी से उतरे, 10 से अधिक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित |

बिहार : ‘मैकेनिकल रेक’ के चार डिब्बे पटरी से उतरे, 10 से अधिक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

बिहार : ‘मैकेनिकल रेक’ के चार डिब्बे पटरी से उतरे, 10 से अधिक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

:   Modified Date:  September 18, 2024 / 10:29 PM IST, Published Date : September 18, 2024/10:29 pm IST

पटना, 18 सितंबर (भाषा) पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के सोनपुर मंडल के अंतर्गत नारायणपुर अनंत यार्ड के समीप बुधवार को एक ‘मैकेनिकल रेक’ के चार डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात बाधित हुआ। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि सोनपुर मंडल के नारायणपुर अनंत यार्ड के प्वाइंट नं. 67 के पास ‘मैकेनिकल रेक’ के चार डिब्बे बेपटरी होने के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।

उन्होंने बताया कि परिचालन को बहाल करने के लिए सोनपुर, समस्तीपुर एवं बरौनी से एआरटी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया, “” घटना के बाद कई ट्रेनों के मार्ग बदले दिये गये, जिनमें अमृतसर से जयनगर शहीद एक्सप्रेस (14674) , पटना-जयनगर एक्सप्रेस (15550), लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर (11061), अंबाला कैंट से बरौनी हरिहर एक्सप्रेस (14524), बरौनी से ग्वालियर (11124), बरौनी जंक्शन से लखनऊ (15203), बरौनी से अहमदाबाद (19484), दरभंगा से अमृतसर जन नायक एक्सप्रेस (15211), डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली, राजधानी एक्सप्रेस (20503), सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (15529), दरभंगा से अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस (15559) आदि ट्रेनें शामिल हैं।

सीपीआरओ ने बताया कि कुछ ट्रेनों की यात्रा को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया।

भाषा अनवर जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers