कटिहार, 19 जनवरी (भाषा) बिहार के कटिहार जिले में रविवार को गंगा नदी में नौका पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह नौका अमदाबाद इलाके में गोलाघाट के पास पलटी, जिसपर 15 लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि अब तक सात लोगों को बचाया जा चुका है, उनमें से कुछ लोग तैरकर किनारे तक पहुंचे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘लापता चार लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।’’
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान पवन कुमार (60) और सुधीर मंडल (70) के रूप में हुई है।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिहार के कटिहार में गंगा में नौका पलटने से तीन…
7 hours agoबिहार : तेजस्वी यादव को राजद के रणनीतिक फैसले लेने…
22 hours agoराहुल ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे…
23 hours ago