Food Poisoning in Patna

Food Poisoning: आश्रय गृह में जहरीला खाना खाने से 3 लोगों की मौत, 12 घायल, मचा हड़कंप

Food Poisoning in Patna: आश्रय गृह में जहरीला खाना खाने से 3 लोगों की मौत, 12 घायल, मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 07:12 AM IST
,
Published Date: November 14, 2024 7:11 am IST

पटना:  Food Poisoning in Patna बिहार के पटना जिले के एक आश्रय गृह में संदिग्ध रूप से विषाक्त भोजन खाने के बाद तीन लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सात नवंबर को शास्त्री नगर थानाक्षेत्र के पटेल नगर इलाके में स्थित दिव्यांग महिला आशा गृह में नाश्ता करने के बाद यह लोग कथित रूप से बीमार पड़ गये।

Read More: IND Vs SA 3rd T20 Highlights: तिलक का तूफानी शतक.. अर्शदीप के रफ्तार का कहर, रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को इतने रनों से दी मात 

Food Poisoning in Patna उन्होंने बताया कि सभी को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहां 24 वर्षीय एक युवती की सात नवंबर को, एक बच्ची की 10 नवंबर को और 12 वर्षीय एक लड़की की बुधवार शाम को मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि सात नवंबर से 11 नवंबर के बीच आश्रय गृह के 13 अन्य लोग बीमार पड़ गए और सभी को तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया हालांकि उनमें से तीन को छुट्टी दे दी गई है लेकिन सात का अभी भी इलाज किया जा रहा है।

Read More: CG Dhan Kharidi 2024: किसानों के चेहरों पर आज से खूब खिलेगी मुस्कान, सीएम साय करने जा रहे धान खरीदी का शुभारंभ 

उक्त आश्रय गृह राज्य समाज कल्याण विभाग द्वारा शासित है। जिलाधिकारी ने बताया, “घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो