पटना: Food Poisoning in Patna बिहार के पटना जिले के एक आश्रय गृह में संदिग्ध रूप से विषाक्त भोजन खाने के बाद तीन लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सात नवंबर को शास्त्री नगर थानाक्षेत्र के पटेल नगर इलाके में स्थित दिव्यांग महिला आशा गृह में नाश्ता करने के बाद यह लोग कथित रूप से बीमार पड़ गये।
Food Poisoning in Patna उन्होंने बताया कि सभी को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहां 24 वर्षीय एक युवती की सात नवंबर को, एक बच्ची की 10 नवंबर को और 12 वर्षीय एक लड़की की बुधवार शाम को मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि सात नवंबर से 11 नवंबर के बीच आश्रय गृह के 13 अन्य लोग बीमार पड़ गए और सभी को तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया हालांकि उनमें से तीन को छुट्टी दे दी गई है लेकिन सात का अभी भी इलाज किया जा रहा है।
उक्त आश्रय गृह राज्य समाज कल्याण विभाग द्वारा शासित है। जिलाधिकारी ने बताया, “घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
एनआईए ने एक-47 राइफल के पुर्जे बरामद होने के मामले…
13 hours ago