बिहार : तीन बच्चों की डूबकर मौत, मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की |

बिहार : तीन बच्चों की डूबकर मौत, मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की

बिहार : तीन बच्चों की डूबकर मौत, मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 08:44 PM IST
,
Published Date: August 14, 2024 8:44 pm IST

जहानाबाद/पटना, 14 अगस्त (भाषा) बिहार के जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नदी में नहाने गये तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना व्यक्त करते हुए दुर्घटना को बेहद दुःखद करार दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने मृतकों के आश्रितों को बिना किसी देरी के चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

टेहटा थाना क्षेत्र के बागवार गांव के निकट से गुजर रही नदी में नहाने गए बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।

घटनास्थल पर पहुंचे प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक निशांत कुमार ने बताया कि तीनों शवों को स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी से बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ये बच्चे बागवार स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ते थे और स्कूल से छुट्टी होने के बाद नदी में नहाने के लिए निकले थे।

भाषा सं अनवर जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers